Tuesday, May 21 2024

रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी को घर में बंधक बनाकर लूटपाट के दौरान कर दी हत्या

FIRSTLOOK BIHAR 22:16 PM बिहार

घर में अकेले रहते थे वृद्ध पति-पत्नी, लाखों रुपया नगद, जेवरात, मोबाइल सहित गाड़ी का चाभी लेकर हुआ फरार

जमुई: बिहार के जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के धमना गांव में बुधवार की देर रात चार की संख्या में आए हथियार बंद अपराधियों ने रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी देवेंद्र प्रसाद रावत के घर में जमकर उत्पाद मचाया। इस दौरान रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी और उनकी पत्नी शकुन्तला देवी को हाथ-पैर बांधकर लाखों रुपया नगद, जेवरात, मोबाइल, गाड़ी की चाभी सहित घर का सारा सामान लूट लिया। उसके बाद रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी की पीट-पीटकर हत्या कर दी और सभी लोग फरार हो गए। किसी तरह देर रात 1:45 बजे उनकी पत्नी का बंधे हाथ की रस्सी ढीली पड़ी और वह छूट कर पड़ोस के घर चली गई। फिर इसकी सूचना पटना में रह रहे अपने छोटे पुत्र विक्रम को दी। उसके बाद इसकी सूचना झाझा थाना की पुलिस को दी गई। सूचना के बाद रात तकरीबन दो बजे घटना स्थल पर पहुंची पूलिस द्वारा रस्सी से बंधे वृद्ध को खोला गया उस वक़्त वृद्ध की मौत हो चुकी थी।

हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है

फिलहाल अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। मृतक के छोटे पुत्र विक्रम ने बताया कि बताया कि वे चार भाई और एक बहन हैं। सभी भाई अलग-अलग जगहों पर जाब व बिजनेस करते हैं और बहन भी पटना में रहकर कंपीटिशन की तैयारी करती है। घर पर सिर्फ उनके पिता और मां अकेली रहती है। उनके पिता दो भाई हैं। उनके चाचा देवशरण रावत जो धनबाद में रहते हैं। जमीन के बंटवारा को लेकर उनके चाचा से कई वर्षों से विवाद चल रहा है। जिस वजह से तकरीबन 15 बीघा जमीन भी परती पड़ा हुआ है। उनके बड़े चाचा जमीन का बंटवारा करना नहीं चाहते हैं। इसको लेकर कई बार झगड़ा भी हुआ था। मृतक के पुत्र ने अपने चाचा देवशरण रावत और चाची माला देवी पर हत्या करवाने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि सुनियोजित ढंग से हत्या कर चोरी का रूप दिया गया है। फिलहाल पीड़ित परिवार द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Related Post