Friday, May 17 2024

एनटीपीसी ने ओडिशा में एनएलसी की तालाबीरा कोयला खदानों से अतिरिक्त कोयले का किया करार

FIRSTLOOK BIHAR 22:24 PM खास खबर

  नई दिल्ली : ईंधन सुरक्षा को मजबूत करने के अपने प्रयासों के तहत, एनटीपीसी ने ओडिशा में एनएलसी की तालाबीरा खदानों से कोयले का उठाव शुरू किया है। समझौते के अनुसार, एनटीपीसी तालाबीरा खदानों से लेकर लारा और दरलीपल्ली तक कोयले का उठाव करेगी। इसके अलावा, एनटीपीसी अपनी निजी खदानों से कोयले का उत्पादन भी बढ़ा रही है।

एनटीपीसी समूह की वर्तमान स्थापित क्षमता 66,900 मेगावाट (संयुक्त उद्यम/सहायक कंपनियों के माध्यम से 13,425 मेगावाट सहित) है। इस समूह के अंतर्गत 47 एनटीपीसी स्टेशन (23 कोयला आधारित स्टेशन, 7 गैस आधारित स्टेशन, 1 पनबिजली स्टेशन, 1 छोटा पनबिजली स्टेशन, 14 सौर पीवी और 1 पवन आधारित स्टेशन) और 26 संयुक्त उद्यम स्टेशन (9 कोयला आधारित, 4 गैस आधारित, 8 पनबिजली स्टेशन, 1 छोटा पनबिजली स्टेशन,2 पवन आधारित और 2 सौर पीवी) शामिल हैं।

Related Post