Monday, May 20 2024

अंतरिक्ष में शूट होने वाली पहली फिल्म बनी चैलेंज, 12 दिन की शूटिंग के बाद धरती पर लौटी रूसी टीम

FIRSTLOOK BIHAR 22:33 PM खास खबर

अंतरिक्ष में पहली बार किसी फिल्म की शूटिंग करने का इतिहास रचने के बाद फिल्म की टीम रविवार को सकुशल धरती पर वापस लौट आई है। फिल्म की शूटिंग के लिए क्रू ने अंतरिक्ष में 12 दिन बिताए। चैलेंज नामक यह फिल्म की अंतरिक्ष में शूट होने वाली पहली फिल्म बन गई है। इसकी कहानी के कुछ हिस्सों को आइएसएस में फिल्माया गया है। इस क्रू में अभिनेत्री यूलिया पेरेसिल्ड और निर्देशक क्लिम शिपेंको शामिल हैं , जबकि उनके साथ अंतरिक्ष यात्री ओलेग नोवित्स्की भी वापस लौटे हैं , जो 191 दिन से आइएसएस पर मौजूद थे।

अंतरिक्ष में फिल्म की शूटिंग ने सिनेमा जगत में अनोखा इतिहास रच दिया है।

अभिनेत्री पेरेसिल्ड और फिल्म निर्देशक शिपेंको चैलेंज नाम की फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग के लिए पांच अक्टूबर को अंतरिक्ष केंद्र पहुंचे थे। जिसके बाद उन्होंने 12 दिन वहीं गुजारे। चैलेंज की शूटिंग के लिए फिल्म की टीम को ट्रेनिंग दी गई थी। फिल्म के अलग - अलग सीन्स को फिल्माने के लिए फिल्म की टीम ने स्पेस में 12 दिन बिताने के दौरान आइएसएस पर 35 - 40 मिनट लंबे एक सीक्किवेंस को भी फिल्माया।

अंतरिक्ष में चैलेंज नामक फिल्म की शूटिंग सिनेमा जगत में अनोखा इतिहास रच दिया है।

Related Post