Tuesday, May 21 2024

महिला वार्ड सदस्य पति के विरूद्ध शिकायत लेकर पहुंची मुख्यमंत्री के जनता दरबार

FIRSTLOOK BIHAR 22:53 PM बिहार

पटना :  बिहार में प्रतिभा है तो इमानदारी भी है। यहां की महिलाओं को अपने गांव, राज्य व देश की चिंता कम नहीं है. इसी तरह का एक मामला सोमवार को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचा तो मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारी तक अचंभित रह गये।

मुख्यमंत्री के जनता दरबार में एक महिला वार्ड सदस्य अपने पति की शिकायत लेकर पहुंची। उसने सीएम से कहा कि उसके पति नल जल योजना का काम नहीं करने दे रहे हैं।

उक्त महिला वार्ड सदस्य बिहार के भागलपुर जिले के खुटहा पंचायत के वार्ड संख्या 9 की वार्ड सदस्या पिंकी कुमारी थी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बताया कि उनका पति सरकारी काम में बाधा पहुंचा रहे हैं। मैं वार्ड सदस्य हूं इसलिए नल जल योजना का काम करवा रही हूं। लेकिन पति काम में रुकावटें पैदा कर रहे हैं।

पिंकी कुमारी की शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग के अफसर से बात की और तुरंत इस मामले को देखने को कहा।

Related Post