Friday, May 17 2024

भारत ने प्राप्त की एक अरब कोविड टीकाकरण की महत्वपूर्ण उपलब्धि

FIRSTLOOK BIHAR 22:45 PM बिहार

पिछले 24 घंटे में 18,454 नए मामले सामने आए, भारत का सक्रिय केसलोड 1,78,831 है

नई दिल्ली : एक ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त करते हुए देश में कोविड-19 टीकाकरण की खुराक का 100 करोड़ का महत्वपूर्ण आंकड़ा पार कर लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक ट्वीट में देशवासियों को बधाई दी और इस शानदार उपलब्धि को प्राप्त करने की दिशा में काम करने के लिए देश के वैज्ञानिक समुदाय और स्वास्थ्य पेशेवरों का आभार व्यक्त किया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने भी इस उपलब्धि पर देश को बधाई दी है।

पिछले 24 घंटे में 17,561 रोगियों के स्वस्थ होने से कुल मिलाकर अब तक (महामारी की शुरुआत के बाद से) स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3,34,95,808 हो गई है। इसके परिणामस्वरूप भारत में संक्रमण मुक्ति की दर 98.15 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण मुक्ति की वर्तमान दर मार्च 2020 के बाद अपने उच्चतम स्तर पर है। केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के निरंतर और सहयोगात्मक प्रयास से प्रतिदिन 50,000 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं, जो लगातार 116 दिनों से रिपोर्ट किए जा रहे हैं।

पिछले 24 घंटे में 18,454 नए मामले सामने आए। संक्रमित केसलोड 2 लाख से नीचे बना हुआ है और वर्तमान में 1,78,831 पर है। संक्रमित मामले वर्तमान में देश के कुल संक्रमित मामलों का 0.52 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

कोविड जांच लगातार जारी

देश भर में परीक्षण क्षमता में वृद्धि लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में कुल 12,47,506 नमूनों की जांच की गई। भारत में अब तक कुल 59.57 करोड़ (59,57,42,218) नमूनों की जांच की गई है। जबकि देश भर में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है, पिछले 118 दिनों से साप्ताहिक संक्रमण दर 1.34 प्रतिशत है, जो पिछले 118 दिनों की 3 प्रतिशत दर से नीचे है। दैनिक दैनिक संक्रमण दर 1.48 प्रतिशत है। पिछले 52 दिनों से दैनिक संक्रमण दर 3 प्रतिशत से नीचे और पिछले 135 दिनों से 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

Related Post