Tuesday, May 21 2024

32 मीटर ऊंचे हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की सीढ़ियों से 10 मंजिल तक बुझाई जा सकेगी आग

FIRSTLOOK BIHAR 22:55 PM बिहार

साढ़े चार करोड़ की लागत से खरीदा गया है वाहन

पटना : बिहार की राजधानी पटना की बहुमंजिली इमारतों में आग बुझाने के लिए अत्याधुनिक साधनों से लैस हाइड्रोलिक प्लेटफार्म अग्निशमन विभाग के बेड़े में जल्द ही शामिल होगा। इससे 32 मीटर ऊंचे हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की सीढ़ियों से 10 मंजिल तक लगी आग को बुझाई जा सकेगी। साढ़े चार करोड़ की लागत से खरीदा गया यह स्वदेशी वाहन है। इसे चलाने के लिए दमकल कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक नये हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से आग पर काबू पाने में काफी मदद मिलेगी। दरअसल राजधानी पटना का तेजी से विस्तार हो रहा है। पुराने इलाके सहित आस-पास के क्षेत्र में कई बहुमंजिली इमारतों का निर्माण हो रहा है। अनुमान के मुताबिक पटना व आसपास के इलाके में करीब पांच हजार बहुमंजिली इमारत हैं। फिलहाल सबसे ऊंची इमारत गांधी मैदान का बिस्कोमान भवन है। बहुमंजिली इमारतों में लगी आग पर काबू पाने के लिए पटना अग्निशमन विभाग के पास पहले से 15 और 32 मीटर लंबी सीढ़ी वाले एक-एक हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मौजूद हैं। लेकिन बड़ी बिल्डिंगों के तेजी से हो रहे निर्माण के मद्देनजर अत्याधुनिक तकनीक से युक्त हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की और भी जरूरत महसूस की जा रही थी। इसके तहत बिहार अग्निशमन सेवा के लिए गुड़ंगाव की लिफ्ट मैक नाम की कंपनी से हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की खरीददारी की गई।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है हाइड्रोलिक प्लेटफार्म

हाइड्रोलिक प्लेटफार्म कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें दो इंजन लगे हैं। कार्य के दौरान यदि एक इंजन में खराबी आ जाती ज है तो तुरंत दूसरे इंजन को चालू कर कार्य जारी रखा जा सकता है। बैटरी के द्वारा भी इसका संचालन संभव है। इसके उपरी हिस्से में लगे कैज की 500 किलो भार सहन करने की क्षमता है। बचाव कार्य के दौरान इस कैज में करीब आठ से नौ लोगों को एक साथ नीचे उतारा जा सकता है।

Related Post