Tuesday, May 21 2024

संसद भवन में प्रवेश का फर्जी पास बनवाने के मामले मेंं खनन मंत्री के आप्त सचिव गिरफ्तार

FIRSTLOOK BIHAR 22:12 PM खास खबर

दिल्ली पुलिस की छापेमारी में एक साइबर कैफे का संचालक भी गिरफ्तार

गोपालगंज : संसद भवन प्रवेश को लेकर फर्जी पास बनवाने के मामले मेंं दिल्ली पुलिस ने पटना तथा गोपालगंज शहर में छापेमारी कर बिहार के खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम के आप्त सचिव तथा एक साइबर कैफे संचालक को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों से पूछताछ करने के बाद पुलिस उन्हेंं अपने साथ दिल्ली लेकर चली गई।

फर्जी पास लेकर संसद भवन में प्रवेश कर रहे व्यक्ति की गिरफ्तारी से हुआ खुलासा

बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व संसद भवन मेंं एक व्यक्ति प्रवेश कर रहा था। जिससे रोककर पुलिस ने संसद भवन में प्रवेश के लिए जारी पास की जांच की । जांच में संसद भवन मेंं प्रवेश के लिए जारी पास फर्जी पाया गया। फर्जी पास पाये जाने पर उस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर संसद भवन में प्रवेश के लिए फर्जी पास बनाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने पटना में छापेमारी कर सूबे के खनन मंत्री जनकर राम के आप्त सचिव बब्लू आर्या को गिरफ्तार कर लिया। आप्त सचिव को गिरफ्तार करने के बाद इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने गोपालगंज शहर के पुरानी चौक में छापेमारी कर साइबर कैफे संचालक महेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि संसद भवन में प्रवेश को लेकर फर्जी प्रवेश पत्र बनाने के मामले मेंं दिल्ली पुलिस ने खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम के आप्त सचिव तथा एक साइबर कैफे संचालक को गिरफ्तार कर उसे अपने साथ दिल्ली लेकर रवाना हो गई। पुलिस फर्जी पास बनाने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों को चिनहित करने में जुटी है।

Related Post