Tuesday, May 21 2024

उपचुनाव में भाजपा-जदयू की हार तय : दीपंकर

FIRSTLOOK BIHAR 22:55 PM बिहार

पटना : भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि उपचुनाव में अपनी हार देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर अनाप-शनाप की बयानबाजी में उतर आए हैं। चुनाव में भाजपा-जदयू की हार तय है। इस बात को नीतीश कुमार समझ रहे हैं। इसलिए जनता को भ्रमित करने का कुचक्र रच रहे हैं, लेकिन जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है। बुधवार को एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने यह बात कही। मौके पर पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो के सदस्य अमर व विधायक गोपाल रविदास मौजूद थे।

दीपंकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम पंचायत चुनाव में हिंसा व प्रशासन का लगातार दुरुपयोग देख रहे हैं। लोगों की कहीं पुलिस की गोली से तो कहीं सामंती अपराधियों द्वारा हत्या हो रही है। यह हिंसा व अपराध उपचुनाव में बड़े मुद्दे हैं।

19 लाख बेरोजगारों को रोजगार बड़ा मुद्दा

दीपंकर ने कहा कि इसके अलावा 19 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की बात एक बड़ा मुद्दा है। पिछले साल विधानसभा चुनाव में भाजपा-जदयू द्वारा 19 लाख रोजगार की बात कही गई थी, लेकिन एक साल में कुछ नहीं हुआ।

Related Post