Tuesday, May 21 2024

मतदाता सूची में नाम जोड़ने व सुधार का चला विशेष अभियान, 14512 लोगों ने दिया आवेदन

FIRSTLOOK BIHAR 22:36 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रणव कुमार के निर्देश पर जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर रविवार को निर्वाचन सूची में नाम जोड़ने व सुधार का अभियान चलाया गया। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी विभिन्न मतदान केंद्रों पर भ्रमणशील रहे। उनके द्वारा इस अभियान की मॉनिटरिंग की गयी।

14512 लोगों ने दिया आवेदन

जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान चलाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने/ सुधार करने आदि को लेकर काफी संख्या में प्रपत्र प्राप्त किये गए। प्रपत्र 06-8911,प्रपत्र 07-3063 एवं प्रपत्र 8-2538 प्राप्त किये गए। टोल फ्री नंबर 1950 पर कुल 16 शिकायतें प्राप्त हुई जिसका त्वरित निष्पादन किया गया।

उप निर्वाचन पदाधिकारी मुजफ्फरपुर ने बताया कि कोई भी भारतीय नागरिक जिनकी आयु अर्हता तिथि 01-01- 20 22 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वे अपना नाम वोटर लिस्ट में प्रविष्टि के लिए फॉर्म -6 में अपना आवेदन बीएलओ को दे सकते हैं। अपने बूथ पर बीएलओ को नाम जोड़ने, हटाने ,सुधार करने एवं एक ही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक बूथ से दूसरे बूथ में नाम स्थान्तरित करने हेतु क्रमशः प्रपत्र-6 ,7, 8 एवं 8(क) में आवेदन दे सकते हैं। उक्त अभियान 21-11- 2021 को पुनः सभी मतदान केंद्रों पर चलाया जाएगा।

Related Post