Friday, May 17 2024

बिहार में पूर्ण शराबबंदी : फिर जहरीली शराब पीने से मुजफ्फरपुर में 5 की मौत, 5 गंभीर

FIRSTLOOK BIHAR 18:38 PM बिहार

मुजफ्फरपुर :   बिहार में पूर्ण शराबबंदी की सच्चाई यह है कि शराबबंदी के बाद से जहरीली शराब पीने से लगातार लोगों की मौत हो रही है। मौत का यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरह से यह शराबबंदी ढिंढोरा पिटने के शिवा कुछ नहीं। सरकार लगातार कड़ाई करने की कवायद कर रही है और प्रशासन छापेमारी में लगी हुई है, जो जहरीली शराब पीने से हो रही मौत के आंकड़ों के सामने सिर्फ ढकोसला साबित हो रहा है। जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। मौत के इस सिलसिले में विगत कुछ दिनों में गोपालगंज, बेतिया और समस्‍तीपुर व मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मुजफ्फरपुर के कांटी में फिर शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है । मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के सिरसिया और बरियारपुर गांव में एक-एक कर 10 लोगों की तबीयत बिगड़ने की बात आ रही है ,जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई है। पांच लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है ।

पंचायत चुनाव को लेकर शराब पार्टी की चर्चा

चर्चा है कि शराब पार्टी में शराब पीने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ी थी। बताया जाता है कि पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा इलाके में प्रचार-प्रसार के दौरान शराब पार्टी हुई थी। फिलहाल एहतियातन पुलिस इलाके में जांच पड़ताल शुरू कर दी है और इलाजरत लोगों के परिजनों से बातचीत और पूछताछ कर रही है ।पूछताछ में सच्चाई सामने आयेगी या फिर उसपर पर्दा डाल दिया जायेगा यह तो आगे की बात है , लेकिन मौत का यह सिलसिला थम नहीं रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ-साथ उनके परिजनों के बयान आने के बाद ही पूरा मामला क्लियर होगा।

Related Post