Tuesday, May 21 2024

हजारीबाग में छठ पूजा के बाद फिर शुरू हुआ छठ पूजा, रविवार को होगा संपन्न

FIRSTLOOK BIHAR 21:10 PM खास खबर

हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले में आस्था का महापर्व छठ कुछ विशेष आस्था के साथ अलग ही तरीके से मनाया जाता है। गुरुवार को हजारीबाग शहर स्थित छठ घाट तालाब, मीठा तालाब आदि तालाबों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बरकट्टा तुरूकबाद के नौकाएहरा तालाबों के घाटों पर छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। हजारीबाग के बरकट्टा नौकाएहरा में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद सभी छठव्रती छठ घाट के बगल स्थित मैदान में अपने परिवार के सभी लोगों के साथ बैठकर हवन व पूजा अर्चना की। एक ही पंडित जी जोर - जोर से मंत्रोच्चार के साथ पूजा कराये। यहां आज यानी गुरुवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। लेकिन यह पूजा आज ही संपन्न नहीं हुआ। कल यानी शुक्रवार को फिर से नहा खाय के साथ व्रती दूसरे छठ महापर्व की शुरुआत करेंगे। शनिवार को फिर खरना पूजा होगा और रविवार को संध्या के समय सभी छठव्रती छठ घाटों पर पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद इस पूजा का समापन करेंगे।

रिपोर्ट : दीपाली

Related Post