Monday, May 20 2024

ओवर लोड बालू लदी दो नाव गंगा नदी में टकराई, एक दर्जन मजदूर के साथ डूबी नाव, एक मजदूर लापता

FIRSTLOOK BIHAR 22:22 PM बिहार

मनेर ( सारण ) : मनेर के चौरासी-सुअरमरवा से सोमवार की सुबह ओवर लोडिंग बालू लादकर सारण, डोरीगंज जा रही एक नाव की विपरीत दिशा से आ रही दूसरी नाव से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बालू लोडिंग नाव हल्दी छपरा संगम के पास एक दर्जन मजदूरों के साथ गंगा नदी में डूब गई। हालांकि किसी तरह तैरकर ग्यारह मजदूर नदी से बाहर निकल गए। लेकिन एक मजदूर गंगा नदी के तेज बहाव में लापता हो गया। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह करीब आठ बजे मनेर के चौरासी-सुअरमरवा सोन नदी से ओवरलोडिंग बालू लादकर बिक्री के लिए एक नाव सारण जिले के डोरीगंज मजदूरों के साथ जा रही थी। इस बीच हल्दी छपरा संगम घाट के पास दूसरी ओर से बालू बेचकर लौट रही खाली नाव से टक्कर हो गयी। जिसमें बालू लदी नाव एक दर्जन मजदूरों के साथ गंगा नदी में डूब गई। जबकि दुर्घटना करने वाली भाग निकली। जबकि गंगा नदी में डूब रहे ग्यारह मजदूर किसी तरह तैर कर बाहर निकल गए। लेकिन शिरपुर पश्चिम पंचायत के ब्रह्मचारी, सवर्णा निवासी सिपाही राय 50 वर्षीय गंगा नदी के तेज धारा में बह कर लापता हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस, लापता मजदूर का पता नहीं

सूचना पर मनेर पुलिस हल्दी छपरा घाट पहुंचकर मामले की जांच में जुटी रही। हालांकि देर शाम तक लापता मजदूर का पता नहीं चल सका । इधर मनेर सीओ दिनेश कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दो नावों की हुई टक्कर में बालू लदी एक नाव डूब गई है। नाव पर सवार बारह मजदूर नदी में गिर गए थे। जैसे तैसे ग्यारह मजदूर तैर कर बाहर आ गए। वहीं एक मजदूर सिपाही राय नदी की तेज धारा में डूबकर लापता हो गया है।

Related Post