Friday, May 17 2024

तमसा महोत्सव सम्पन्न, शाम होते ही दीये की रौशनी से जगमगाया तमसा तट

FIRSTLOOK BIHAR 22:29 PM बिहार

  हिसुआ ( नवादा ) : हिसुआ में मनाये जाने बाला तमसा महोत्सव सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर डाॅ शैलेंद्र कुमार प्रसुन व देवेंद्र विश्वकर्मा द्वारा बनाया गया सैंड आर्ट आकर्षक का केंद्र रहा।  आयोजन के दौरान  सौम्या विद्या मंदिर स्कूल, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, सरस्वती नैशनल स्कूल,ज्ञान भारती, ज्ञानगंगा स्कूल सहित दर्जन भर विद्यालय के सैंकडो बच्चों ने तमसा तट पर नदी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण सहित स्वदेशी अपनाने जैसे थीम पर आकर्षक रंगोली के माध्यम संदेश दिया। 

डाॅ शैलेंद्र कुमार प्रसून्न व देवेंद्र विश्वकर्मा द्वारा अन्य सहयोगियों के साथ तिलैया नदी किनारे बनाए गये सैंड आर्ट में भगवान के  रामदरबार, माता सबरी द्वारा खिलाये गये जुठे बैर व लव-कुश के शौर्य को दर्शाती आकर्षक सैंड आर्ट लोगों को आकर्षित करती रही। महोत्सव को सफल बनाने में समाजसेवी जितेंद्र कुमार आर्यन, ओंकार शर्मा, पार्षद अशोक उर्फ बिल्टु चौधरी, पवन गुप्ता, मनोज शर्मा, दीपक प्रिंस, एवीबीपी के रौशन कुमार सौरभ कुमार,  सहित अन्य गणमान्य लोगों का महत्ती योगदान रहा ।

शाम होते ही दीये की रोशनी से जगमगा गया तमसा महोत्सव स्थल

वहीं शाम होते हीं नदी तट व तमसा महोत्सव स्थल दीयें कि रौशनी से जगमग हो उठा। आयोजकों द्वारा नदी संरक्षण को ध्यान मे रखते हुए कच्ची मिट्टी के दीये बनबाये गयें थे। शिक्षक मधुकांत व पेंशनर समाज के ललित किशोर शर्मा के वैदिक मंत्रोच्चारणके साथ दीप प्रज्वलित किया गया। दीप प्रज्वलित होने के बाद कच्चे मिट्टी दीये के एक साथ जलाने के बाद तट जगमग हो गया था। जिसके बाद उपस्थित सैकड़ों लोगों ने नदी किनारे आकर नदीं कि गंगा महाआरती किया जिसके बाद महोत्सव का समापन हुआ।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में मगध विश्वविद्यालय के प्रोफेसर भरत भूषण शर्मा, प्रोफेसर डां मनु जी राय, मगही कवि दीनबंधु,सफी जानी नादा सहित दर्जन भर कवियों ने भी अपनघ काव्यपाठ से लोगों को शाम तक बांधे रखा।

Related Post