Friday, May 17 2024

नेहरू युवा केंद्र के भाषण प्रतियोगिता में अंजलि आनंद लाई प्रथम स्थान

FIRSTLOOK BIHAR 05:30 AM बिहार

मुजफ्फरपुर : नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, (भारत सरकार ) द्वारा प्रखंड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया। भाषण प्रतियोगिता का विषय : देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण (थीम : सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास सबका प्रयास ) था। प्रखंड स्तरीय इस भाषण प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार यानी 17 नवंबर को नेहरू युवा केंद्र के बीबीगंज (मुजफ्फरपुर) स्थित कार्यालय में आयोजित किया गया। प्रखंड स्तरीय इस प्रतियोगिता में मुसहरी प्रखंड के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल ने लिया फैसला

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में प्रोफेसर अखिलेश कुमार मणि असिस्टेंट प्रोफेसर, तिरहुत शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय झपहा मुजफ्फरपुर, डॉ अरुण कुमार सिंह पूर्व विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान ,राम दयालु सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर एवं प्रभात खबर के सीनियर चीफ रिपोर्टर रवींद्र कुमार सिंह ने भाग लिया। निर्णायक मंडल द्वारा भाषण प्रतियोगिता में दिये गये अंक के अनुसार प्रथम स्थान पर अंजली आनंद, द्वितीय स्थान खुशबू कुमारी एवं तृतीय स्थान पर अभिरुचि रहीं ।

सफल प्रतिभागियों को किया जायेगा पुरस्कृत

निर्णायक मंडल द्वारा चयनित प्रतिभागियों को जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। प्रथम स्थान लाने वाले को 5000 द्वितीय को 2000 एवं तृतीय स्थान लाने वाले को 1000 रुपया नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुसहरी के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चंदन कुमार, गीता कुमारी, राहुल कुमार एवं मृणाल कुमार ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाई।

Related Post