Tuesday, May 21 2024

03381/03382 पटना-पुणे-पटना छठ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 26 नवंबर को भी

FIRSTLOOK BIHAR 23:21 PM खास खबर

हाजीपुर : छठ पर्व उपरांत यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना और पूणे के बीच 03381/03382 पटना-पुणे-पटना, छठ स्पेशल का परिचालन किया जा रहा था । अब इस ट्रेन के परिचालन का विस्तार करते हुए एक और फेरा चलाने का निर्णय किया गया है। अब यह ट्रेन पटना से 26 नवंबर को तथा पूणे से 28 नवंबर को भी चलायी जायेगी ।

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03381 पटना-पुणे छठ स्पेशल ट्रेन दिनांक 26 नवंबर को पटना से 10.40 बजे पुणे के लिए प्रस्थान करेगी । इसके पश्चात् 11.30 बजे आरा, 13.00 बजे बक्सर, 15.10 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी । यहां से यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 18.50 बजे पुणे पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 03382 पुणे-पटना छठ स्पेषल ट्रेन दिनांक 28 नवंबर (रविवार) को पुणे से 05.30 बजे पटना के लिए प्रस्थान करेगी । यहां से यह ट्रेन विभिन्न स्टेषनों पर रूकते हुए अगले दिन 08.30 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 09.50 बजे बक्सर, 10.50 बजे आरा तथा 12.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06 तथा साधारण श्रेणी के 08 कोच हैं ।

Related Post