Tuesday, May 21 2024

विभिन्न मांगों को लेकर पटना सिटी कोर्ट के अधिवक्ताओं ने शुरू किया अनिश्चितकालीन हड़ताल

FIRSTLOOK BIHAR 22:54 PM बिहार

पटना : विभिन्न मांगों को लेकर गायघाट स्थित पटना सिटी व्यवहार न्यायालय अधिवक्ता संघ गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इस संबंध में तदर्थ समिति के अध्यक्ष विजय कुमार एवं महासचिव सरदार बलवंत सिंह ने बताया कि संघ के 145 सदस्यों द्वारा विभिन्न मांगों से संबंधित लिखित आवेदन आया। इसके बाद समिति की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक मे माँगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया।

अधिवक्ताओं का कहना है कि इस न्यायालय से विद्युत अधिनियम, एनआई एक्ट, एससी/एसटी एक्ट, उत्पाद अधिनियम, लेबर एक्ट से संबंधित मुकदमा, परिवार न्यायालय सहित कई अन्य कोर्ट पटना स्थित सिविल कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया है। इन सभी मामलों की सुनवाई पटना सिविल कोर्ट में होने के कारण अधिवक्ताओं और मुव्किलों को आने जाने में काफी परेशानी होती है। साथ ही, आने जाने में समय की भी बर्बादी होती है। इधर, अग्रिम जमानत की सुनवाई भी सिविल कोर्ट में होने लगी है। जबकि अग्रिम जमानत की सुनवाई इससे पहले इसी न्यायालय में हो रही थी। अधिवक्ताओ ने कहा कि जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होगी, हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहेंगे।

Related Post