Tuesday, May 21 2024

फ्री फायर गेम के दौरान हुआ प्यार तो शादी करने छत्तीसगढ से जमुई पहुंच गयी युवती

FIRSTLOOK BIHAR 23:09 PM खास खबर

युवक के पिता ने मंदिर में करा दी दोनों की शादी

जमुई: मोबाइल गेम फ्री फायर खेलते खेलते छतीसगढ की युवती को जमुई के युवक से दिल मिल गया। फिर नंबर का आदान प्रदान हुआ। एक साल तक प्रेम वार्तालाप के बाद प्रेमिका गुरूवार को जमुई अपने प्रेमी के पास पहुंच गई। युवक के पिता ने शहर के पंच मंदिर में दोनों की शादी रचा दी। इस दौरान स्थानीय लोगों की काफी भीड़ लगी रही। इस विवाह को देखने के लिए कई जगहों से लोग इकट्ठे हुए थे। दरअसल युवती छत्तीसगढ़ के महासमुन जिला के सोना सिल्ली गांव की रहने वाली सुरेंद्र ठाकुर की पुत्री रानी ठाकुर बताई जाती है।

जानकारी के मुताबिक फ्री फायर गेम खेलने के दौरान शहर के रजा नगर मुहल्ला निवासी दिनेश हरिजन के पुत्र चंदन कुमार को फ्री फायर गेम खेलने के दौरान तकरीबन एक वर्ष पहले रानी से मुलाकात हुई थी। इस दौरान दोनों में बातें होने लगी और गेम पर ही मोबाइल नंबर एक दूसरे के बीच शेयर हो गया। फिर व्हाट्सअप और मोबाइल पर बातें होने लगी। इस दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा और लड़की ने चंदन से शादी करने की ठान ली। लड़की छत्तीसगढ़ से सीधा जमुई लड़के पास पहुंच गई। इससे लड़के के परिजन भी दहशत में आ गए ,फिर लड़के के पिता ने युवती को बहु के रूप में स्वीकार कर धूम-धाम से शादी करवा दिया।

Related Post