Friday, May 17 2024

सीतामढ़ी स्टेशन से भाड़े पर लिये गये कार के चालक ने ही युवक को नशा खिलाकर लूट लिया

FIRSTLOOK BIHAR 22:11 PM बिहार

लूधियाना से लौट सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर उतरकर ली थी भाड़े की कार, रीगा से पहले नशा खिला लूटा

सीतामढ़ी : रीगा थाना क्षेत्र में एक प्रवासी मजदूर से लूट का अजीबो-गरीब मामला सामने आयाहै। लूधियाना से कमाकर लौट रहे इस शख्स को अपराधियों ने नशा खिलाकर लूट लिया। होश आने तक उसका बैंक अकाउंट भी खाली हो चुका था। युवक के कैश 20 समेत उसके खाते से 71 हजार 500 रुपए उड़ा लिए गए हैं। रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव निवासी जोगिंदर सिंह के पुत्र शंभू सिंह के साथ यह घटना हुई। उसने बताया कि बैग में रखे एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, वोटर आईडी और मोबाइल तथा 20 हजार कैश गायब था। युवक बैंक पहुंचा और अपने खाते की जानकारी ली तो पता चला उसके खाते से भी 51,500 रुपये गायब हो चुके हैं। बैंक ने उसको जानकारी दी कि ये पैसे एटीएम और खाते में दर्ज मोबाइल के सहयोग से ट्रांसफर किए गए हैं। यह भी पता चल गया कि ये पैसे मुजफ्फरपुर जिले के सरफुद्दीन शाखा के एक खाते में ट्रांसफर हुए हैं।

सीतामढ़ी स्टेशन पर उतरकर भाड़े पर लिया था कार

रीगा थाना पुलिस का कहना है कि युवक की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। छानबीन की जा रही है। युवक के परिजनो का कहना है कि रीगा के हरिहरपुर मध्य विद्यालय के नजदीक उसके बेहोशी की हालत में होने का पता चला। वह लुधियाना में किसी कंपनी में काम करता है। सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर उतरकर घर जाने के लिए उसने भाड़े पर कोई कार ली। आधे रास्ते में थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव पहुंचा तो वह बेहोश हो चुका था। उसके बाद क्या हुआ वह कुछ नहीं जान पाया। बेहोशी की हालत में उसको उठाकर अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया गया। होश में आया तो अपने साथ हुई घटना की जानकारी थी।

Related Post