Monday, May 20 2024

हर घर इंजीनियर और हर घर डॉक्टर बनाने का है मेरा सपना : कारी साहू

FIRSTLOOK BIHAR 09:25 AM बिहार

कांटी (मुजफ्फरपुर) : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर परिषद कांटी स्थित पकड़ी गांव में समिधा वेलफेयर सोसाइटी की ओर से शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम एवं मद्य निषेध अभियान के साथ - साथ प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मैट्रिक ,इंटर और सरकारी नौकरी में चयनित छात्र-छात्राओं को सोसाइटी के द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कोचिंग सेंटर के निदेशक कारी साहू और सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र सहनी ने संयुक्त रुप से किया ।

कारी साहू ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक कारी साहू ने नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया। जिला परिषद सदस्य मीना देवी, जिला परिषद सदस्य रानी देवी ,मुखिया लखींद्र साह, मुखिया रामकिशोर साहनी, मुखिया पति उमेश रजक, सरपंच राजेश कुमार,बैजू साहनी ,प्रभु साहनी ,सीताराम साहनी ,उमेश शाह, उपेंद्र राम, रामसागर साहनी ,गौरीशंकर चौरसिया, नवीन कुमार ,विवेक कुमार को कारी साहू ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

कारी साहू ने कहा हर घर इंजीनियर हर घर डॉक्टर बनाने का मेरा सपना है और मैं इस कार्यक्रम के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के हर गांव में पहुंचकर छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित कर उसे लक्ष्य तक पहुंचाने का काम करूंगा।

जानकारी हो कि कारी साहू समिधा कोचिंग के माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहे हैं। जिसमें शुल्क कम होने व शिक्षण व्यवस्था बेहतर होने के कारण अधिकांश गरीब परिवार के बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

कारी साहू की पहल की जनप्रतिनिधियों ने की सराहना

कारी साहू द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से हर्षित नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने काफी सराहना की। जनप्रतिनिधियों ने कहा की कारी साहू ने शिक्षा का अलख जगाने का काम किया है और कर भी रहे हैं। उन्होंने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित कर एक मिशाल कायम किया है जो काफी सराहनीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर आनंद कुमार, संचालन प्रोफ़ेसर कमलेश कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन ई अमलेश कुमार अमर ने किया।

Related Post