Tuesday, May 21 2024

शराब ढूंढने गई पुलिस के हाथ लगा हथियारों का जखीरा

FIRSTLOOK BIHAR 21:20 PM बिहार

काको थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव में छापेमारी करने के दौरान बरामद हुआ हथियार

जहानाबाद : शराब कारोबार की सूचना पर काको थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव मे छपेमारी करने गई पुलिस को हथियारों का ज़खीरा मिला। इस बात की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने बताया की ग्रामीण वृजलाला यादव के घर तलाशी के क्रम में तीन देसी कट्टा, एक देसी थ्रीनट,एक 315 बोर के राइफल, एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल समेत दो लाख चौबीस हजार कैश जिसमे 24200 का सिक्का तथा पुलिस की वर्दी बरामद किया गया है । उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी की वृजलाला यादव बड़े पैमाने पर देसी शराब का कारोबार कर रहा है। इसी आलोक में छापेमारी की गई। छापेमारी के दरम्यान हथियार का जखीरा बरामद हुआ हालांकि गृह स्वामी को पुलिस के आने की भनक मिल गई थी और वह फरार होने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि घर मे छुपाकर रखे गए 20 लीटर देसी शराब,शराब बनाने की उपकरण समेत कई आपत्तिजनक समान भी बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि हम लोग इस बात की जांच कर रहे हैं की आखिर बड़े पैमाने पर हथियार घर में किस लिए रखे गए थे।

नक्सलियों से तार जुड़े होने की आशंका

घर से पुलिस की वर्दी बरामद हुई है जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नक्सली से भी इसका तार जुड़ा हो सकता है। कुछ ग्रामीणों को यह भी कहना है कि वृजलाला के पिता पहले इलाके के दबंग व्यक्ति रहे हैं। उसके विरुद्ध थाने में कई मामले भी दर्ज रहे हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस तीन दिन पहले भी वृजलाला के घर शराब को लेकर छापेमारी करने गई थी जहां नोकझोंक हुई थी। इससे पुलिस को घर के अंदर कुछ और होने का शक गहरा हो गया था जिसके कारण गुप्त रूप से नजर रखी जा रही थी।

Related Post