Friday, May 17 2024

पुर्तगाल में टिकारी के इंजीनियर की जहाज दुर्घटना में मौत , गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

FIRSTLOOK BIHAR 22:55 PM खास खबर

टिकारी (गया) : बिहार के गया जिले के टिकारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिवनगर गांव के रहने वाले मैरीन इंजीनियर प्रदीप कुमार पांडे (26 वर्ष) की मौत शिप (पानी का जहाज) दुर्घटना में पुर्तगाल में हो गई। घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। प्रदीप का पार्थिव शरीर आवश्यक प्रक्रिया और कार्रवाई के बाद पुर्तगाल से भारत लाया जा रहा है। हवाई मार्ग से प्रदीप का शव दिल्ली पहुंचेगा। फिर दिल्ली से हवाई मार्ग से ही शव को पटना लाया जाएगा और पटना से सड़क मार्ग से उसके पैतृक गांव टिकारी के शिवनगर पहुंचेगा। शव आने की सूचना के बाद प्रदीप के बड़े भाई रेलवे में कार्यरत दीपक कुमार पटना कैम्प कर रहे हैं।

शिप में गैस लीक होने से हुई घटना

प्रदीप कुमार पांडेय शिवनगर निवासी समाहरणालय गया से सेवानिवृत्त सुरेंद्र पांडेय के छोटे पुत्र हैं। 2016 में प्रदीप मरीन इंजीनियर के रूप में प्राइवेट कंपनी में जॉब शुरू किया था। सितम्बर महीने में प्रदीप अमेरिका से शिप पर था। इसी क्रम रास्ता में शिप में गैस लीक होने के कारण हादसे का शिकार हो गया था। काफी दिनों तक विदेश में ही इलाजरत रहने के बाद अचानक मौत की सूचना स्वजनों को मिली। शिप में मैरीन इंजीनियर की जिम्मेवारी निभाते हुए प्रदीप की मौत हो गयी। प्रदीप की मौत पर सरपंच सुनील सिंह, पूर्व सरपंच रविन्द्र कुमार सिंह, उप प्रमुख प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार, स्थानीय निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह, कौशल कुमार आदि दर्जनों लोगों ने गहरा दुख प्रकट करते हुए शोक संवेदना प्रकट की है।

Related Post