Friday, May 17 2024

चांदी के भाव में 600 रुपये की तेजी, तो सोना भी 100 रुपये मजबूत

FIRSTLOOK BIHAR 22:21 PM खास खबर

पटना : गुरुवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के भाव में तेजी देखी गई। चांदी के भाव में 600 रुपये प्रति किलो की बढ़त दर्ज की गई। सोना का भाव भी 100 रुपये प्रति दस ग्राम मजबूत हो गया ।फ खरमास लग जाने से बाजार में सुस्ती आ गई है।

चांदनी का भाव आज 600 रुपये प्रति किलो बढ़ कर 62,500 रुपये पर पहुंच गया। बुधवार को चांदी का भाव 600 रुपये प्रति किलो नीचे आया था। सोना बिठूर का भाव आज 100 रुपये की तेजी के साथ 49,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह से सोना 22 कैरेट का भाव भी 100 रुपये बढ़कर 49,150 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। बुधवार को सोना का भाव 100 रुपये टूट गया था।

सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि अब खरमास लग चुका है। बाजार में वैवाहिक आभूषणों की मांग बहुत कम निकल रही है। सर्राफा और कर तपन पर ध्यान कहा कि वैश्विक स्तर पर सोना और चांदी के भाव में आज तेजी देखने को मिल रही है। निचले स्तर पर निवेश बढ़ने की वजह से आज सोना और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही है लेकिन बाजार कमजोर है।

आने वाले दिनों मे गिरावट की संभावना

आने वाले दिनों में सोना और चांदी के भाव में और गिरावट की ही उम्मीद है सराफा कारोबारियों के अनुसार एक माह तक सराफा बाजार में सामान्य खरीदारी ही चलेगी। इस दौरान सीमित दायरे में घटबढ़ का दौर चलता रहेगा। 14 जनवरी के बाद कीमतों में तेजी दिखाई दे सकती है।

Related Post