Friday, May 17 2024

समस्तीपुर के सब-रजिस्ट्रार के ठिकानों पर निगरानी का छापा, मिला करोड़ों का खजाना

FIRSTLOOK BIHAR 22:21 PM बिहार

समस्तीपुर : आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में समस्तीपुर के सब-रजिस्ट्रार मणिरंजन के समस्तीपुर सहित उनके कई ठिकानों पर निगरानी विभाग की टीम छापेमारी कर रही है.

पटना , मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में एक साथ छापा

सब-रजिस्ट्रार के पटना, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर आवास पर एक साथ छापेमारी की जा रही है.आरोपी के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के उषा निकेतन पंचवटी लेन नंबर-5 कोलहुआ चौक के पास स्थित ठिकाने पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी में अब तक भारी मात्रा में कैश और अन्य सामान बरामद हुए हैं. कैश में पांच सौ और दो हजार रुपये के नोटों के बंडल हैं. इसके साथ ही प्रॉपर्टी के के भी कागजात मिले हैं.सब-रजिस्ट्रार के खिलाफ निगरानी थाना में कई धाराओं के तहत 6/2021 मामला दर्ज है. जिसके तहत ये कार्रवाई की जा रही है. दरअसल, स्पेशल विजिलेंस यूनिट को 1 करोड़ 62 लाख 36 हजार 926 रुपये की अवैध कमाई का पता चला है. जिसे लेकर कोर्ट का आदेश मिलने के बाद आरोपी सब-रजिस्ट्रार के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है.

Related Post