Friday, May 17 2024

बीपी इंद्रप्रस्था इंटरनेशनल स्कूल हमेशा प्रतिभाओं को सम्मान देता है : सुमन

FIRSTLOOK BIHAR 23:08 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : बीपी इंद्रप्रस्था इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में टैलेंट टू सर्च प्रतियोगिता की सेमी फिनाले और ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ढिशुम चैनल पर प्रसारित होने वाले टैलेंट सर्च प्रतियोगिता जिसका नाम ड्रीम टू टैलेंट बच्चों को नृत्य संगीत और मॉडलिंग के लिए प्रेरित करता है। पूरे राज्य में विभिन्न जिलों से ऑडिशन के रूप में बच्चों को उनके टैलेंट के हिसाब से चुनकर लाया गया था।

तीन जज थे शामिल

इस कार्यक्रम में जज के रूप में डांसर ऋषभ शर्मा, सिंगर संदीप राजवीर, मॉडल विक्रम और रितिका रंजन थे। विद्यालय के सभी कर्मचारी और निदेशक भी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थे। बच्चों के नृत्य संगीत ने उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया ।कौन किससे उत्कृष्ट कर रहा है यह अपने आप में एक सवाल था। जिसका जवाब सिर्फ और सिर्फ जजों के पास था। दर्शक मंत्रमुग्ध होकर प्रतियोगिता का आनंद ले रहे थे । दर्शकों ने विद्यालय प्रबंधन को भी धन्यवाद दिया जिसके प्रतिक्रिया स्वरूप विद्यालय के निदेशक सुमन कुमार ने कहा बीपी इंद्रप्रस्था इंटरनेशनल स्कूल हमेशा अपने प्रतिभाओं को सम्मान देता है और हमेशा बच्चों की उन्नति के लिए अग्रसर रहेगा।

Related Post