Tuesday, May 21 2024

एल एस कॉलेज ऑडिटोरियम में युवा महोत्सव का आयोजन

FIRSTLOOK BIHAR 22:44 PM बिहार

विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान पर चयनित विजेता सहरसा में राज्यस्तरीय कार्यकम में भाग लेंगे

मुजफ्फरपुर : जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता राजेश कुमार ,प्रिंसिपल एलएस कॉलेज डॉक्टर ओपी राय, जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह एवं वरीय उप समाहर्ता विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया, उद्घाटनकर्ता अपर समाहर्ता ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास से किसी भी क्षेत्र में सफलता पाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर की प्रतिभाएं विभिन्न क्षेत्रों में राज्य/ राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाती रही है। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उनकी सफलता की कामना भी की।

15 कलाओं में आयोजित हुआ कला प्रदर्शन

कुल 15 विधाओं में कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। निर्णायक मंडल के द्वारा जो निर्णय दिए गए उस अनुसार (1)समूह लोक नृत्य में प्रथम स्थान रत्नाकुमारी एवं साथी एवं दूसरा स्थान प्रेमाकुमारी और उनके टीम को मिला।(2) लोकगीत समूह गायन में अंकित कुमार एवं टीम प्रथम, प्रीति कुमारी एवं साथी द्वितीय अंजना प्रदर्शनी एवं साथी तृतीय स्थान प्राप्त किये। (3)एकल शास्त्रीय नृत्य में विकास पासवान को प्रथम, अंशिता राज को द्वितीय एवं राधा रमण कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ (4)चित्रकला में विकास कुमार को प्रथम एवं अभिजीत धर को द्वितीय तथा प्रेम सिंह को तृतीय स्थान मिला (5)मूर्ति कला में प्रथम स्थान राहुल कुमार, दूसरा नीरज कुमार एवं तीसरा स्थान जगमोहन कुमार को मिला(6)हस्तशिल्प कला में प्रथम स्थान शिल्पी कुमारी, दूसरा शहनाज परवीन और तीसरा मुसर्रत खातून को प्राप्त हुआ।(7) छायाचित्र में सुल्तान अली प्रथम, अभ्युदय शरण द्वितीय और संजय कुमार को तीसरा स्थान मिला (8)शास्त्रीय गायन में अंकित कुमार को प्रथम , मनीष राज द्वितीय और श्यामसुंदर को तृतीय स्थान मिला (9)हारमोनियम वादन में शताक्षी प्रथम एवं उमेश कुमार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ (10)शास्त्रीय वादन में शाश्वत श्याम को प्रथम, प्रणव प्रताप आर्य को दूसरा और अविनाश राज को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ(11)वक्तृता में मोहम्मद हामिद रजा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जबकि रजिया सुल्तान एवं आदर्श कुमार को क्रमश द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ (12)सुगम संगीत एकल में गौरव कुमार प्रथम स्थान पाकर विजयी घोषित हुए (13) लोक गाथा गायन में राज किशोर कुमार को प्रथम स्थान ,सौरभ कुमार को दूसरा एवं भवेश रंजन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ(14) एकल लोकगीत में नेहा भारती को प्रथम, प्रीति कुमारी द्वितीय एवं अविनाश कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ (15)एकांकी लघु नाटक में राधा रमण कुमार को प्रथम एवं रवि प्रसाद सिंह को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।

निर्णायक मंडल के सदस्यों को भी सम्मान

कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रत्येक विधा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार सहरसा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जनवरी के प्रथम सप्ताह में भाग लेंगे।युवा महोत्सव के कार्यक्रम में समन्वय की भूमिका सुधीर की रही वहीं मंच संचालन का कार्य गोपाल फलक एवं सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

Related Post