Friday, May 17 2024

मुजफ्फरपुर जिला परिषद पर दिनेश - वीणा का दबदबा कायम, रीना बनी अध्यक्ष व निरुपमा उपाध्यक्ष

FIRSTLOOK BIHAR 21:16 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिला परिषद पर विधान पार्षद दिनेश सिंह व सांसद पत्नी वीणा देवी का दबदबा दो दशक से कायम है। आज यानी 27 दिसम्बर को हुए जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव में दोनों पति-पत्नी ने अपनी पुत्र वधु निरुपमा सिंह को उपाध्यक्ष और अपने करीबी जिला पार्षद रीना देवी को अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित कराने में सफल रहे। पिछले दो दशक से 54 सदस्यीय मुजफ्फरपुर जिला परिषद पर विधान पार्षद दिनेश सिंह व वर्तमान सांसद वीणा देवी का दबदबा कायम है। वर्ष 1978 के 23 साल बाद (हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव) पहली बार 2001 में हुए जिला परिषद चुनाव में वर्तमान सांसद वीणा देवी खुद अध्यक्ष बनी थीं। उपाध्यक्ष के पद पर भी उनके ही समर्थक शाह आलम शब्बू निर्वाचित हुए थे। वर्ष 2006 में अध्यक्ष पद अति पिछड़ी जाति के महिला के लिए सुरक्षित कर दिया गया। इसके बाद वीणा देवी उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ीं और अपने समर्थक किरण देवी को अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ाई। दोनों चुनाव जीतने में सफलता पाई।

विधायक बनी तो करीबी को जिताया

वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव में वीणा देवी गायघाट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं और विजयी हुई, जिस कारण वर्ष 2011 में जिला परिषद का चुनाव नहीं लड़ीं। 2011 के जिला परिषद चुनाव में अपने करीबी प्रमिला देवी को उपाध्यक्ष और अति पिछड़ी जाति से आने वाली चंदा देवी को अध्यक्ष पद पर जिताने में सफल रहे। वर्ष 2016 में जिला परिषद अध्यक्ष का पद दलित महिला के लिए सुरक्षित कर दिया गया एवं उपाध्यक्ष का पद सामान्य रहा। उस चुनाव में अपनी बहू निरुपमा सिंह को उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक स्व मुसाफिर पासवान के सगे भाई की बहू इंद्रा देवी को अध्यक्ष निर्वाचित करवाने में सफलता पाकर अपना प्रभुत्व बनाए रखा। इस बार यानी 2021 में आज हुए चुनाव में भी अपनी बहू निरुपमा सिंह को उपाध्यक्ष व अपने विश्वासी दलित समाज से आनेवाली रीना देवी को अध्यक्ष बनाने में सफल हुए। जिससे जिला परिषद पर फिर विधान पार्षद पति व सांसद पत्नी ने अपने दबदबा को कायम रखा।

Related Post