Tuesday, May 21 2024

औरंगाबाद के रफीगंज बस स्टैंड के पास युवक को अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली

FIRSTLOOK BIHAR 22:05 PM बिहार

सीने के पास लगी है गोली, स्थिति गंभीर

रफीगंज (औरंगाबाद) : रफीगंज थाना मुख्यालय के बस स्टैंड के पास स्थित आरा मशीन के पास मंगलवार को दिनदहाड़े गाजी करमा गांव निवासी रंजीत कुमार को गोली मार दी गई। रंजीत को गोली सीने के पास लगी है जिस कारण स्थिति गंभीर है। घटना 3.30 बजे की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए नारायण मेडिकल कालेज जमुहार रेफर कर दिया है। चिकित्सा पदाधिकारी डा. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सीने के पास गोली लगी है जिस कारण उसकी स्थिति गंभीर है। घायल रंजीत ने पुलिस को बताया कि गांव के ही सकलदीप सिंह के पुत्र धनंजय कुमार उर्फ छोटू गाली देते हुए आया और गोली मार दिया। गोली मारने के बाद हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकला।

सीने में फंसी है गोली

बताया जाता है कि गोली उसके सीने में फंस गई है जिस कारण स्थिति गंभीर हो गई है। आगे सीने में छेद है परंतु गोली पीछे से बाहर नहीं निकली है। प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घायल के बयान पर पुलिस गोली मारने धनंजय कुमार की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस घटना का कारण जानने में लगी हे। दिनदहाड़े हुई गोलीबारी से रफीगंज में दहशत का माहौल है। बताया जाता है कि धनंजय पहले भी कई बार जेल जा चुका है।

Related Post