Tuesday, May 21 2024

गांव को हरा भरा व स्वच्छ रखें : राजकुमारी

FIRSTLOOK BIHAR 22:55 PM बिहार

नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में युवाओं को प्रशिक्षण

सरैया ( मुजफ्फरपुर ) : नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में स्वच्छ गांव हरित ग्राम अंतर्गत युवाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण भटौलिया स्थित मुजफ्फरपुर बोटैनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में आयोजित किया गया।इस प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री राजकुमारी देवी (किसान चाची)उपस्थित रही।उन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित युवाओं को गांव को हरा-भरा एवं स्वच्छ रखने हेतु जागरूक किया।

गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने पर बल

प्रशिक्षक अविनाश चौधरी द्वारा युवाओं को सोख्ता निर्माण एवं गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उपाय विषयक प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में प्रशिक्षक अस्विनी कुमार द्वारा जल संचयन विषय के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया।

श्रम के माध्यम से गांव को स्वच्छ रखने की प्रेरणा

जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरपुर द्वारा इस कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई एवं युवाओं को आगे बढ़कर स्वैच्छिक श्रम के माध्यम से गांव को स्वच्छ बनाने हेतु प्रेरित किया गया। इस प्रशिक्षण में सरैया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न युवा मंडल के सदस्यों ने भाग लिया। प्रशिक्षण सत्र का मंच संचालन आशुतोष कुमार, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सरैया द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नजरे आलम एवं गीता कुमारी की मुख्य भूमिका रही।

Related Post