Tuesday, May 21 2024

3 जनवरी यानी सोमवार से 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों का होगा कोविड टीकाकरण

FIRSTLOOK BIHAR 08:59 AM बिहार

पटना : बिहार के सभी जिलों में 3 जनवरी यानी सोमवार से कोविड 19 से बचाव के लिए 15 से 18 साल के किशोर - किशोरियों का टीकाकरण किया जायेगा। इसको लेकर सभी जिलों में तैयारियां पूरी कर ली गयी है। स्वास्थ्य विभाग, बिहार द्वारा वैसे किशोर-किशोरी जो 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के हो अर्थात जिनका जन्म वर्ष 2007 या इससे पूर्व हुआ है को मिशन मोड में कोविड-19 टीकाकरण से लाभान्वित करना है। साथ ही 28 दिनों के अंतराल पर फर्स्ट डोज ले चुके किशोर-किशोरियों को टीका के सेकेन्ड डोज से भी लाभान्वित करना है। इस अभियान की शुरुआत 03 जनवरी से की जानी है।

उच्च एवं इंटरमीडिएट विद्यालय स्तर पर प्राथमिकता के साथ टीकाकरण

टीकाकरण सत्रों का आयोजन प्राथमिकता के आधार पर उच्च एवं इंटरमीडिएट विद्यालय स्तर पर किया जायेगा। साथ ही हाउस-टू-हाउस जाकर भी लक्षित लाभार्थियों को टीकाकरण कराना है। निजी विद्यालयों के प्रबंधकों के साथ समन्वय स्थापित कर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को वैक्सीनेशन से लाभान्वित करने की जिम्मेदारी सभी जिलों के डीएम व सिविल सर्जन को दी गयी है ।

Related Post