Friday, May 17 2024

नेहरु युवा केंद्र ने वेबिनार आयोजित कर जल संचय पर युवाओं को दिया प्रशिक्षण

FIRSTLOOK BIHAR 22:44 PM बिहार

तीन दिवसीय प्रशिक्षण में 50 गांव के युवा व युवतियों ने लिया हिस्सा

मुजफ्फरपुर : नेहरू युवा केंद्र की मुजफ्फरपुर ईकाईं की ओर से 4 जनवरी से 6 जनवरी तक कैच द रेन के तहत चलाये गये तीन दिवसीय अभियान का समापन गुरुवार को हुआ. इस अभियान के तहत पांच सत्रों में वेबिनार का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कैच द रेन अभियान के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी . प्रशिक्षण सत्र में जिले के मुशहरी,सकरा,बंदरा,कुढ़नी एवं मुरौल प्रखंड के चिन्हित 50 गांव के युवा मंडल व युवती मंडल के सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया . जल शक्ति मंत्रालय के राष्ट्रीय जल मिशन ( एनडब्लूएम ) द्वारा वर्षा जल संचयन के लिए जलवायु परिस्थितियों और उप-मृदा स्तर के लिए उपयुक्त वर्षा जल संचय संरचना के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए कैच द रेन अभियान शुरू किया है.

माॅनसून से पहले जल संचय की व्यवस्था

केंद्र के अधिकारी व प्रशिक्षक कुमार दीपक ने बताया कि इसके तहत लोगों की सक्रिय भागीदारी के साथ जल संचयन, छत पर वर्षा जल संचय, चेक डैम बनाने,टैंकों की भंडारण क्षमता को बढ़ाने के लिए गाद हटाने, जलग्रहण क्षेत्रों से पानी लाने वाले जल-प्रवाहों में अवरोधों को हटाने,पारंपरिक जल संचयन संरचनाओं की मरम्मत, वृक्षारोपण, जैसे कार्य हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है . इस अभियान के अंतर्गत देश में मानसून आने से पहले वर्षा जल संचय करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया . कैच द रेन कैंपेन को प्री-मानसून और मानसून अवधि में भारत के सभी जिले में जन आन्दोलन के रूप में चलाया जायेगा.

Related Post