Friday, May 17 2024

अब सरकार का नया आदेश, स्कूल से लेकर काॅलेज तक रहेंगे बंद

FIRSTLOOK BIHAR 23:17 PM बिहार

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने नया आदेश जारी कर दिया है। अब सभी स्कूल-कॉलेज एवं कोचिंग संस्थान को बंद करने का आदेश दिया गया है। 21 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। जबकि ऑफिस 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे।

छात्रावास भी रहेंगे बंद

नये आदेश के अनुसार सभी विद्यालयों, महाविद्यालय, शिक्षण, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान  एवं उससे संबंधित छात्रावास को तत्काल प्रभाव से बंद रहंगे। वहीं उनके कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे। ऑनलाइन शिक्षण संस्थान संचालित किये जा सकेंगे। केंद्र तथा राज्य के आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाएं तथा विभिन्न विद्यालय बोर्डों द्वारा आयोजित परीक्षा संचालित होंगे।

पुलिस व होमगार्ड के प्रशिक्षण केंद्र खुले रहेंगे

पुलिस एवं होम गार्ड के प्रशिक्षण संस्थान तथा चिकित्सा से संबंधित शिक्षण संस्थान, प्रशिक्षण संस्थान छात्रावास के साथ खुले रहेंगे। अन्य सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों के बंद या संचालित किये जाने के संबंध में संबंधित विभागाध्यक्ष निर्णय लेंगे। जानकारी हो कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर बिहार सरकार ने 4 जनवरी को सीएमजी की बैठक की थी. इसमें 6 जनवरी से बिहार में नाइट कर्फ्यू सहित प्रतिबंध के कई फैसले लिये गये थे. इसमें कक्षा 8 तक सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिये गये थे, जबिक कक्षा 9 से 12वीं तक 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने के आदेश दिये गये थे.

Related Post