Tuesday, May 21 2024

अवैध बालू लदे वाहन के गांव में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

FIRSTLOOK BIHAR 22:35 PM बिहार

पुलिस प्रशासन के खिलाफ जताई नाराजगी, जमकर काटा बवाल

जमुई: अवैध तरीके से बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के हरनाहा वार्ड संख्या 11 के मुहल्ले वासी शुक्रवार की दोपहर बाद सड़क पर उतर गए और जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। लोगों का आरोप है कि बालू तस्कर के साथ पुलिस की मिली भगत है। दरअसल अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने शुक्रवार की सुबह मुहल्ले के बजरंगबली मंदिर में ठोकर मार दी थी जिससे मंदिर का एक भाग क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे आक्रोशित लोग सड़क को जाम कर मंदिर की मरम्मती और मुहल्ले से बालू गुजरने पर रोक लगाने की मांग करने लगे। वार्ड पार्षद विपिन साव के अलावा मुहल्लेवासी सुबोध कुमार, विपिन कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि मेन सड़क रहने के बावजूद अवैध बालू दिन-रात मुहल्ले के रास्ते तेज रफ्तार में ढोया जाता है, जिससे हमेशा हादसा होने का खतरा बना रहता है।

सूचना के बाद भी पुलिस लापरवाह

इसकी सूचना कई बार पुलिस को दी गई इसके बावजूद पुलिस लापरवाह बनी हुई है। उन लोगों ने बताया कि जब तक इस मसले का हल नहीं निकलता तब तक जाम को नहीं हटाया जाएगा। बता दें कि लोगों द्वारा 40 मिनट से सड़क को जाम कर हंगामा किया जा रहा था , लेकिन पुलिस 400 मीटर की दूरी का सफर तय कर नहीं पहुंच पाई। जिससे लोगों का आक्रोश और बढ़ गया ।

Related Post