Monday, May 20 2024

ब्रांडेड कंपनियों की बेची जा रही थी नकली जींस, तीन दुकानों से बड़े पैमाने पर ब्रांडेड कंपनी की नकली जींस बरामद

FIRSTLOOK BIHAR 22:55 PM बिहार

जहानाबाद : फिर ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली सामान बेचने के मामले का खुलासा हुआ है। शुक्रवार को जहानाबाद नगर थाने की पुलिस एक जींस कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर तीन दुकानों में छापेमारी की। यहां से भारी पैमाने पर नकली जींस की बरामदगी की गई है। नगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि स्पार्की जींस कंपनी के मैनेजर से शिकायत मिली थी कि कुछ दुकानों में उनके कंपनी के नाम पर नकली जींस बेचा जा रहा है। कंपनी के लोगों की पहचान पर ही शहर के सब्जी मंडी के समीप संचालित गणपति, लक्ष्मी, और सपना जींस दुकान में छापेमारी की गई। इस छापेमारी में तीनों दुकानों से भारी पैमाने पर नकली जींस बरामद की गई है।

दुकानदारों से पूछताछ जारी

फिलहाल तीनों दुकान के दुकानदारों से पूछताछ किया जा रहा है।थानाध्यक्ष ने बताया कि उपयुक्त धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि इसके पहले भी कई उपयोगी सामान के ब्रांडेड कंपनियों के नकली नाम पर यहां व्यवसाय होता रहा है। इस छापेमारी से यह बात सामने आ गई है की इस तरह के कई ब्रांडेड कंपनियां हैं जिनके नकली सामानों की भरमार शहर में है। इस हालात में ग्राहक ठगे जा रहे हैं। पैसा तो असली के नाम पर लिया जा रहा है लेकिन समान नकली थमा दिया जा रहा है। सामान्य तौर पर देखने में नकली और असली में फर्क करना भी मुश्किल हो जाता है जिसके कारण लोग ब्रांड के नाम पर दिग्भ्रमित हो जा रहे हैं। इधर स्पार्की कंपनी के दिल्ली से आए अधिकारी परमिंदर सिंह ने बताया कि हम लोगों को लगातार जानकारी मिल रही थी कि जहानाबाद शहर में हमारे नकली ब्रांड बेचे जा रहे हैं। इसके आधार पर हमारे कर्मियों द्वारा ग्राहक बनकर संबंधित दुकानों में पड़ताल भी की गई। कर्मियों के पङताल से हम लोग पूरी कंफर्म हो गए कि यहां नकली सामान बेचे जा रहे हैं तब नगर थाने में इसकी शिकायत की गई। पुलिस के सहयोग से नकली जींस बेचने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई हुई है।

Related Post