Friday, May 17 2024

तस्करी कर ले जाये जा रहे 61 जीवित कछुआ ट्रेन से बरामद

FIRSTLOOK BIHAR 22:41 PM बिहार

ऋषिकेश- हावड़ा योग नगरी एक्सप्रेस में जांच के दौरान मिली सफलता

गया : तस्करों द्वारा तस्करी कर ले जाये जा रहे 61 जीवित कछुआ को बुधवार की रात आरपीएफ की टीम ने ट्रेन से बरामद किया। ऋषिकेश- हावड़ा योग नगरी एक्सप्रेस में जांच के दौरान आरपीएफ की टीम को यह सफलता मिली। जीवित कछुओं को आरपीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पकड़ा। गया जंक्शन पर ट्रेन पहुंचते ही जांच के दौरान ट्रेन की बाॅगी से चार बोरे में रखे कछुआ बरामद हुआ। रेल सूत्रों के अनुसार,कछुआ का तस्करी ठंड के मौसम में विशेष रूप से किया जाता है। कई तरह की औषधी बनाने में कछुआ का प्रयोग किया जाता है। सूत्र बताते हैं कि हाल के दिनों में कछुए की तस्करी में काफी तेजी आई है। उत्तर प्रदेश से कोलकाता के लिए जाने वाली ट्रेनों से जीवित कछुआ का तस्करी अधिक होने की बात बताई जाती है। 2020 में भी कई बार गया जंक्शन पर ट्रेनों से कछुआ पकड़ाया था। पुरुष महिला तस्कर को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

चार बैग लावारिस हालत में

आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश के नेतृत्व में 13010 डाउन ऋषिकेश हावड़ा योग नगरी एक्सप्रेस के गया जंक्शन स्थित प्लेटफार्म संख्या 03 पर पहुंचने पर आरपीएफ के उपनिरीक्षक विक्रम देव सिंह, प्रधान आरक्षी अनिल कुमार सिंह, आरक्षी नरेंद्र कुमार द्वारा उक्त गाड़ी के कोच संख्या डी 2 में जीवित कछुआ के तस्करी के संबंध में जांच की गई। जांच के दौरान उक्त कोच के विभिन्न चार सीटों के नीचे कछुआ से भरे चार बैग को बरामद किया गया। बरामद सभी बैग के संबंध में आसपास में बैठे यात्रियों से पूछने पर किसी ने भी उसका स्वामित्व स्वीकार नहीं किया। लावारिस अवस्था में बरामद बैग को प्लेटफार्म संख्या 03 पर उतारकर बैग में भरकर रखे गए विभिन्न आकार के जीवित कछुओं की गिनती की गई।जिसमें कुल बरामद कछुओं की संख्या 61पाई गई। इस मामले में आरपीएफ की टीम ने जिला वन अधिकारी एवं डिस्ट्रिक्ट कंजरवेटर फॉरेस्ट गया को उनके मोबाइल पर सूचित कर तथा व्हाट्सएप के माध्यम से दी गई। इस मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए वन विभाग की टीम के द्वारा किया जाएगा।

Related Post