Friday, May 17 2024

लूट का विरोध करने पर बदमशों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारी

FIRSTLOOK BIHAR 22:45 PM बिहार

बिहारशरीफ: लहेरी थाना क्षेत्र के मगध कालिनी स्थित ज्वेलरी शाप में लूट का विरोध करने पर बदमशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना गुरुवार के करीब साढ़े तीन बजे घटी। घायल स्वर्ण व्यवसायी नंदलाल का 30 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार उर्फ चिंटू है। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।

पांच की संख्या में थे नकाबपोश अपराधी

पिता नंदलाल ने बताया कि वे भैंसासुर स्थित ज्वेलरी दुकान चलाते है। उनका पुत्र चिंटू मगध कालिनी स्थित सुहागन ज्वेलर्स नाम से दुकान चलाते है। उन्हें सूचना मिली कि बदमाशों ने उनके पुत्र को गोली मार दी। एक प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि करीब पांच की संख्या में नकाबपोश बदमाश दुकान में दाखिल हुए। जब तक कुछ समझ पाती तब तक दुकान के अंदर से गोली चलने की आवाज़ आई। अचानक देखा कि चिंटू को बाहर बदमशों ने फेंक दिया और फिर दो गोली मारने के बाद अस्पताल मोड़ की तरफ भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने चिंटू पर ताबड़तोड़ गोली चलाई। इतना ही नहीं बदमाशों ने दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। मौके पर भारी संख्या में भीड़ जुट गई। बता दे कि अतिव्यस्त इलाके में दिनदहाड़े इस तरह की घटना से लोग दशहत में है। डीएसपी डा. शिब्ली नोमानी ने बताया कि मसल्स लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

Related Post