Friday, May 17 2024

मंदार पर्वत पर नशामुक्ति का दिया जा रहा संदेश

FIRSTLOOK BIHAR 23:16 PM बिहार

बांका: कोरोना बंदिशों के बाद भी सफाधर्मांवलियों की भीड़ मंदार में शुरु हो गई है। गुरुवार को बिहार के अलावा झारखंड, बंगाल सहित विभिन्न प्रांतों से सफा धर्मावलंबी मंदार पहुंचे। इस दौरान इनकी निश्चल आस्था के आगे कोरोना संक्रमण भी बोनी साबित हो रही है । इस कड़ाके की ठंड में भी ऐतिहासिक पापहरणी सरोवर में स्नान करने के बाद मंदार पर्वत शिखर के तलहटी में बने कुनबे में अपने इष्ट देव भगवान शिव और श्रीराम की आराधना में लीन दिखे। इस दौरान आराध्य देव की पूजा अर्चना कर पर्वत वंदना एवं पर्वत परिक्रमा श्रद्धालु कर रहे हैं।

यहां पहुंचने वाले लोगों को दिया जा रहा है नशा मुक्ति का संदेश

वनवासियों की गुरु माता रेखा हेंब्रम ने बताया कि यहां पहुंचनेवाले लोगों को नशामुक्ति का संदेश दिया जा रहा है। हालांकि कोरोना काल की वजह से इस साल काफी कम संख्या में वनवासी समाज के लोग मंदार पहुंच रहे हैं। वहीं, पूजा की जगह-जगह प्रशासन के द्वारा कर्मियों की तैनाती की गई है। सफा धर्म मंदिर में ताला लगा हुआ है । वटवृक्ष के नीचे सफा धर्म के अनुयायी पूजा अर्चना कर रहे हैं। वहां पर मौजूद तथा धर्म के श्रद्धालुओं ने बताया कि वे लोग तीर्थ स्थली है और साल में एक बार ही आते हैं। इसीलिए वह मंदार पर्वत के दर्शन करने आए हैं। वनवासियों की गुरु माता रेखा हेंब्रम ने बताया कि काफी कम संख्या में इस वर्ष लोग आए हैं और पूजा कर पुनः वापस जा रहे हैं। बताया की संक्रमण को लेकर लोगों को अपने घरों में ही पूजा अर्चना करने की अपील की जा रही है। जानकारी हो कि पहले यहां लाखों की संख्या में लोग आते थे, लेकिन दो साल से कोरोना की वजह से काफी कम संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं और आस्था की डुबकी लगाकर वापस जा रहे हैं।

Related Post