Friday, May 17 2024

बिहार के मुख्यमंत्री, अपर मुख्य सचिव व जस्टिस समेत 40 मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि

FIRSTLOOK BIHAR 22:41 PM बिहार

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित 40 लोगों में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन पाये जाने की पुष्टि हुई है। इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आइजीआइएमएस) में बीते एक जनवरी से 11 जनवरी के बीच लिए गए कोरोना संक्रमितों के सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग में 40 सैंपलों में ओमिक्रोन वैरिएंट पाए गए हैं। आइजीआइएमएस की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, आइजीआइएमएस के निदेशक डा. एनआर विश्वास, पटना कोर्ट के जस्टिस विकास जैन सहित 40 सैंपलों का जांच कराया गया था। इसमें सभी में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि की गई है।

डाॅ नम्रता व डाॅ अभय कुमार ने की पुष्टि

आइजीआइएमएस के माइक्रोबायोलाजी विभागाध्यक्ष डा. नम्रता कुमारी एवं जीनोम वैज्ञानिक डा. अभय कुमार ने बताया कि सभी सैंपलों में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि की गई है। इसमें जमुई के दो, समस्तीपुर एक, गया तीन, खगड़िया दो, मुजफ्फरपुर पांच, मुंगेर दो, सारण एक, सीतामढ़ी एक, भागलपुर एक एवं पटना के 22 मरीजों में ओमिक्रोन वैरिएंट के वायरस पाएं गए है। इसमें आठ डाॅक्टर भी शामिल हैं।

Related Post