Friday, May 17 2024

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की नीति पर चलकर ही सुरक्षित रह सकता है देश

FIRSTLOOK BIHAR 23:25 PM बिहार

  बोचहां ( मुजफ्फरपुर ) : आजाद हिंद फौज के संस्थापक और क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 वें वर्षगांठ के अवसर पर आज बोचहा  प्रखंड के देवगन पंचायत के बुधौली ग्राम स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल पर एक भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के पंचायत इकाई के तत्वावधान में किया गया। जिसमें वक्ताओं ने नेताजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की गहन चर्चा की. अपने संबोधन में अवकाश प्राप्त सैनिक पदाधिकारी यमुना ठाकुर ने कहा कि नेताजी की नीति पर चलकर ही देश सुरक्षित रह सकता है. अपने अध्यक्षीय संबोधन में एकता मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने कहा कि नेता जी ने 1940 में ही वर्मा सहित भारत के अनेक भूभाग से अंग्रेजों को खदेड़ कर आजाद हिंद फौज सरकार की स्थापना कर दी थी. आचार्य पाराशर ने कहा कि आज भी देश आतंकवाद एवं अलगाववाद की समस्या से जूझ रहा है जिसका स्थाई समाधान नेताजी के बताए मार्ग पर चलकर ही तलाशा जा सकता है.

मोदी सरकार को बधाई

मोदी सरकार द्वारा दिल्ली के इंडिया गेट के निकट नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 29 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापना के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया. श्रद्धांजलि सभा को सच्चिदानंद पांडे, उपेंद्र ठाकुर, उमेश ठाकुर, देवेंद्र सिंह, चुनचुन ठाकुर, लल्लन ठाकुर, वीरेंद्र चौधरी, रवि भूषण, सबूज देवी, मणि भूषण, चंद्र भूषण सिंह, धनंजय कुमार, शुभम कुमार, अंजनी ठाकुर, राहुल कुमार, सुजीत कुमार, गौतम कुमार, अमरनाथ कुमार आदि ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन रमेश ठाकुर ने किया.  

Related Post