Friday, May 17 2024

ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता को कायम रखना सराहनीय : पीके पान

FIRSTLOOK BIHAR 09:18 AM बिहार

कांटी (मुजफ्फरपुर) : 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल एमटीपीएस कांटी में कोविड नियमो का पालन करते हुए झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वीयू एनएल एजीएम पी के पान, विशिस्ट अतिथि एजीएम फाइनेंस रंजीत भट्टाचार्य,एवं सीआईएसएफ डिप्टी कमांडेंट सरोज भूपेंद्र शामिल हुए। मुख्य अतिथि पी के पान ने कहा इस विषम परिस्थिति में भी विद्यालय में ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से आसपास के क्षेत्रों में जो शिक्षा की गुणवत्ता को कायम रखा है वह प्रशंसनीय है विद्यालय के प्राचार्य मृणालकांत ने स्वतंत्रता का वास्तविक अर्थ समझाते हुए कहा कि- अगर हम अपनी बहन- बेटियों को किसी आवश्यक कार्य से देर रात घर से बाहर भेज सकते हैं तो सही मायने में वो स्वतन्त्रता है, जिसका हमारे समाज में अभी भी अभाव है साथ ही यह भी कहा कि इस करोना काल में शिक्षकों के ऊपर अधिक दायित्व आया है जिसका निर्वहन शिक्षकों को धैर्य पूर्वक करना है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एस मिश्रा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Post