Friday, May 17 2024

बक्सर में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर

FIRSTLOOK BIHAR 23:12 PM बिहार

पटना : बिहार में पूर्ण शराबबंदी एक अबूझ पहेली बनी हुई है। इस पूर्ण शराबबंदी में बाहर से शराब की खेप आने का सिलसिला जारी रहने के साथ अवैध निर्माण भी जारी है। इन कारणों से जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहरीली शराब पीने लगातार मोत होने का मामला सामने आ रहा है। बक्सर जिले में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई। मुजफ्फरपुर, नालन्दा, गोपालगंज, सारण आदि जिलों में जहरीली शराब पीने से मौत के बाद अब बक्सर में शराब पीने से आधा दर्जन लोगों की मौत होने की बात सामने आई है। इस मामले को लेकर बक्सर एसपी ने कहा है कि यह मौत संदिग्ध स्थिति में हुई है।

यह घटना बक्सर जिले की डुमराव अनुमंडल के अमसारी गांव में घटी है।

26 जनवरी की रात पी थी शराब

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत मुरार थाना क्षेत्र के आमसारी गांव में 26 जनवरी की रात 8 - 10 लोग शराब पीकर जश्न मना रहे थे। देर रात अचानक एक - एक कर 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं साथ शराब पीने वाले अन्य तीन लोगों की स्थिति भी चिंताजनक बताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सभी लोगों ने देशी शराब पी थी।सूत्रों की माने तो शराब को होमियोपैथिक दवा मिलाकर तैयार की गई थी। मृतकों में पांच की पहचान कर ली गई है। वहीं अभी एक की मौत की पुष्टि नहीं हो पायी है। अन्य घटनाओं की तरह मामले की जांच शुरू हो गयी है।

Related Post