Tuesday, May 21 2024

2022 के बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से होगा शुरू, एक फरवरी पेश होगा बजट

FIRSTLOOK BIHAR 23:21 PM खास खबर

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने बजट सत्र की कार्यवाही सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए 31 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। कोविड महामारी को देखते हुए बैठक का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। दोनों सदनों में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को बैठक में आमंत्रित किया गया है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे

संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस संबंध में एक ट्वीट में कहा कि बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी को शुरू हो रहा है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। कोविड प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के लिए दोनों सदनों की बैठक अलग-अलग पारियों में होगी।

राज्यसभा और लोकसभा की बैठक का समय निर्धारित

राज्यसभा की बैठक सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक और लोकसभा की बैठक शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक होगी। कोविड महामारी की वजह से 31 जनवरी से 11 फरवरी तक लोकसभा की बैठकों के दौरान दोनों सदनों के चैंबरों और दीर्घाओं का इस्तेमाल सदस्यों के बैठने के लिए किया जाएगा। राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान केंद्रीय कक्ष लोकसभा और राज्यसभा के चैंबरों और उनकी दीर्घाओं में सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

बजट सत्र का पहला चरण 11 फरवरी तक जारी रहेगा

बजट सत्र का पहला चरण 11 फरवरी तक जारी रहेगा। महीने भर के अवकाश के पश्चात दूसरा चरण 14 मार्च को शुरू होगा और 8 अप्रैल तक चलेगा।

31 जनवरी को आएगा ‘इकोनॉमिक सर्वे’

इकोनॉमिक सर्वे 31 जनवरी को आएगा। इकोनॉमिक सर्वे आम तौर पर बजट से ठीक एक दिन पहले संसद में पेश किया जाता है। इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे संसद में पेश करेंगी। चूंकि चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर (सीईए) कृष्णमूर्ति वेंकट सुब्रमण्यन का कार्यकाल पिछले साल 6 दिसंबर को खत्म हो गया था इसलिए इस बार का सर्वे सीईए की गैरमौजूदगी में तैयार किया जा रहा है।

Related Post