Tuesday, May 21 2024

ग्रामीणों के हमले में घायल दरोगा बीरेंद्र पासवान की इलाज के दौरान मौत

FIRSTLOOK BIHAR 23:04 PM बिहार

पटना में इलाज के क्रम में तीसरे दिन हुई मौत 

दाउदनगर (औरंगाबाद) :  पिछले 27 जनवरी को शमशेर नगर के मुहल्ला पीड़ी पर ग्रामीणों द्वारा किए गए हमले में घायल दरोगा वीरेंद्र पासवान की मौत हो गई। उनकी मृत्यु की पुष्टि रविवार को दोपहर में हुई। वह एक निजी अस्पताल में पटना में इलाज करा रहे थे। उनके सिर पर लोहे के टेल क्रॉउन से एक महिला ने छत से हमला कर दिया था। जिससे उनके सिर में काफी चोट लगी थी। घटना के तत्काल बाद उनको दाउदनगर में अरविंद हॉस्पिटल में इलाज कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया था। बताया गया कि पटना में उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह जीवन मौत से जूझते रहे और अंततः तीसरे दिन उनकी मृत्यु हो गई।

औरंगाबाद पुलिस लाइन लाया जायेगा शव

पुलिस सूत्रों के अनुसार उनके परिजन पटना अस्पताल पहुंच रहे हैं। जहां से उनके शव को औरंगाबाद पुलिस लाइन लाया जाएगा। यहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। वीरेंद्र पासवान की शहादत को लेकर पूरा शहर मर्माहत है और लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं। उधर औरंगाबाद पुलिस लाइन में पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर देने की तैयारी चल रही है। उनकी पत्नी आशा देवी पुत्री, बंदना कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है। उनके अन्य परिजन भी पटना पहुंच रहे हैं। वहां से शव के साथ पुलिस लाइन होते हुए पैतृक गांव रोहतास जिला के सोनबरसा जाएंगे।

Related Post