Monday, May 20 2024

घंटो जाम में फंसे रहे देशी - विदेशी पर्यटक व आमलोग, चैन की मुद्रा में रही पुलिस

FIRSTLOOK BIHAR 22:55 PM बिहार

गया : यातायात व्यवस्था चौपट होने के कारण गया - पटना सड़क मार्ग पर चाकंद रेलवे गुमटी के पास सोमवार को जाम लग गया। जाम की स्थिति यह थी की करीब 2 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही। गया महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल होने के कारण काफी संख्या में विदेशी पर्यटक भी जाम में फंसे रहे।जाम हटाने और आम लोगों को राहत देने का काम गया जिला पुलिस ने नहीं की। चाकंद और गया की पुलिस सोती रही।

प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी ने जाम देखकर रास्ता बदल लिया

सड़क जाम को हटाने के लिए कोई भी थाना के पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखाई । बल्कि जाम को देखकर गया के प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी ने अपना रास्ता बदल दिया। नतीजा यह हुआ कि चाकंद रेलवे गुमटी के पास आवागमन करने वाले हजारों गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। इसमें कई स्कूली बच्चों का बस व देशी - विदेशी पर्यटक गया पटना आवागमन करने वाले लोग और मालवाहक गाड़ी शामिल है। लगातार जाम से लोग परेशान हैं। गया पटना रेल खंड पर चाकंद गुमटी के पास ट्रैक पर गाड़ियां लगी रही। नतीजा गया आरपीएफ के जवान पहुंचे तब जाकर रेल ट्रैक को खाली कराया गया।कोई भी प्रशासनिक पहल नहीं की गई ।जबकि कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी व चाकंद थाना को सूचना दी । फिर भी उसका कोई संज्ञान नहीं लिया गया । स्थिति यही रही देर शाम तक जाम रहा और लोग इसमें फंसकर जूझते रहे।

Related Post