Friday, May 17 2024

गुरु की गरिमा अवर्णनीय : केदार

FIRSTLOOK BIHAR 22:57 PM बिहार

हमीदपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आयोजित हुआ विदाई सह सम्मान समारोह

बोचहां ( मुजफ्फरपुर ) : बेहतर शिक्षा के लिए शिक्षकों को गुरु बनना होगा,गुरु की महिमा अवर्णनीय है। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय हमीदपुर परिसर में सोमवार को आयोजित प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार चौधरी की विदाई सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए यह बातें पूर्व विधायक केदार प्रसाद ने कही। जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल सलाम अंसारी ने कहा कि सुदूर देहात में जितना सुसज्जित स्कूल आदर्श प्रस्तुत कर रहा है, इसके लिए उन्होंने शिक्षकों की प्रशंसा की।

सीमित संसाधन में बेहतर काम

अध्यक्षीय भाषण में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ फुलगेन पूर्वे ने कहा कि सीमित संसाधन एवं कम संख्या में शिक्षकों ने बेहतर माहौल कायम किया है वे सभी गुणों से परिपूर्ण हैं। प्रखंंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि शिक्षकों के बेहतर प्रदर्शन से शैक्षणिक माहौल बनता है। सेवानिवृत्त्त हुए प्रधानाध्यापक श्री चौधरी ने शिक्षकों से उनके द्वारा स्थापित की गई परंपरा को बरकरार रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुस सलाम अंसारी ने सेवानिवृत्त हुए इस स्कूल के प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार चौधरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । मौके पर शिक्षक श्री चौधरी ने भी जिला शिक्षा अधिकारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। शिक्षकों ने ही स्वागत गान प्रस्तुत किया। मंच संचालन जाने-मानेे चित्रकार गोपाल फलक नेे किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका नेहा कुमारी गर्ग ने किया। मौके पर बीआरपी मोहम्मद जाहिद,पवन कुमार,कुमारी सती नायक,प्रफुल्ल कुमार, कृष्णाा साह, शशि कुमारी, शकुंतला कुुुुमारी, अरविंद कुमार सहित दर्जनों थे।

Related Post