Tuesday, May 21 2024

आयकर अधिकारी बनकर बालू कारोबारी से की 35 लाख की ठगी

FIRSTLOOK BIHAR 23:11 PM बिहार

लखीसराय : बिहार के लखीसराय में शहरी क्षेत्र के कबैया थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के नजदीक बालू कारोबारी संजय सिंह के घर पर सोमवार की दोपहर इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आये कुछ लोगों ने 25 लाख रुपये नकद और 10 लाख रुपये के जेवरात की ठगी कर ली है। घटना की खबर मिलते ही एसपी सुशील कुमार ने सभी थानों को अलर्ट कर एनएच 80 और राजकीय पथों पर वाहन जांच शुरू कर दिया है। घटना की पुष्टि एसडीपीओ रंजन कुमार ने करते हुए बताया कि सीसी कैमरा से जांच की जा रही है। एसपी की डीआईओ टीम भी वैज्ञानिक जांच में जुट गई है।

स्कार्पियो पर सवार होकर पहुंचे थे फर्जी अधिकारी

जानकारी अनुसार बालू कारोबारी मूल रूप से शेखपुरा जिला के रहने वाले हैं। वर्तमान में वे लखीसराय में अपना घर बनाकर रह रहे हैं। सोमवार की दोपहर एक स्कार्पियो पर सवार पांच की संख्या में अज्ञात लोग संजय सिंह के घर पर आये। खुद को इनकम टैक्स का अधिकारी बताया। संजय सिंह बिना कुछ जानकारी के उन कथित इनकम टैक्स अधिकारी के झांसे में आ गए और अपनी संपत्ति का कागजात सहित अन्य सभी जानकारी दे दी। इसके बाद सभी कथित अधिकारी ने नकदी और जेवरात के बारे में जानकारी ली। बालू कारोबारी संजय सिंह ने पुलिस को जो जानकारी दी है उसके अनुसार 25 लाख रुपये नकद और 10 लाख रुपये के जेवरात लेकर वे लोग फरार हो गए। बाद में संजय सिंह को पता चला कि वे सभी फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है । पुलिस सबसे पहले उस स्कार्पियो का पता लगा रही है जिसपर सवार होकर फर्जी इन्कम टैक्स अधिकारी बालू व्यवसायी से फर्जीवाड़ा किया।

Related Post