Monday, May 20 2024

सीतामढ़ी डीएम का आदेश, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगी सरस्वती पूजा, डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध

FIRSTLOOK BIHAR 21:47 PM बिहार

रून्नीसैदपुर थाना पर आयोजित शांति समिति की बैठक में निर्णय

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी डीएम व एसपी की उपस्थिति में रुन्नीसैदपुर थाना पर मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में आगामी पर्व त्योहार जैसे सरवस्ती पूजा, होली आदि को शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर विचार- विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सावर्जनिक स्थलों पर पूजा नहीं होगी ।

चंदा वसूली पर होगी प्राथमिकी

डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा, चौक चौराहे एवं रोड को घेर कर चन्दा वसूलने वालो पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। स्कूल-कॉलेज,कोचिंग संस्थान आदि में सस्वती पूजा समारोह आयोजित नहीं होगी। डीएम एसपी ने जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता से फीडबैक भी लिया।

शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाई जाएगी पूजा

उपस्थित सभी जन प्रतिनिधयों एवं शांति समिति की सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में प्रशासन के दिशा निर्देश के आलोक में पूजा मनाई जाएगी । उक्त शांति समिति बैठक में पंचायत के जनप्रतिनिधि आमजन,अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामाकांत उपाध्याय, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष रुन्नीसैदपुर, ओएसडी प्रशांत कुमार उपस्थित थे।

Related Post