Friday, May 17 2024

गया के आईजी से लेकर एसएसपी तक को हटाया गया, पूर्व डीएम भी लपटे में

FIRSTLOOK BIHAR 23:35 PM बिहार

पटना : नीतीश सरकार ने आज गया के आईजी से लेकर एसएसपी तक को हटा दिया है। इसके साथ ही गया के पूर्व डीएम का भी तबादला कर दिया गया है। नीतीश सरकार ने एक झटके में गया के आईजी अमित लोढ़ा , एसएसपी आदित्य कुमार को स्थानांतरित किया है। अमित लोढ़ा को पुलिस मुख्यालय में वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखा गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार को भी पुलिस मुख्यालय में पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है। पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय विनय कुमार को मगध क्षेत्र का आईजी बनाया गया है , जबकि बीएमपी - 05 की समादेष्टा हरप्रीत कौर को वरीय पुलिस अधीक्षक गया के पद पर पदस्थापित किया गया है।

गया के पूर्व डीएम अभिषेक सिंह जो वर्तमान में बुडको के प्रबंध निदेशक के पद पर पदस्थापित थे , उन्हें भी उस पद से हटा दिया गया है और अगले आदेश तक योजना परिषद में प्रणार्शी बनाया गया है।

बालू खनन को लेकर निर्णय की चर्चा

बताया जाता है कि बालू खनन को लेकर सरकार ने यह कार्रवाई की है। अचानक एक साथ वरीय पदाधिकारियों को हटाए जाने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।

Related Post