Friday, May 17 2024

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा जब तक मनु स्मृति व्यवस्था रहेगी, शोषण होता रहेगा

FIRSTLOOK BIHAR 22:43 PM बिहार

बांकेबाजार ( गया ) : देश में कॉमन स्कूल सिस्टम लागू करने की जरूरत है। राष्ट्रपति का बेटा हो या एक दलित-गरीब का बेटा, सभी की शिक्षा एक जैसी होनी चाहिए। सभी के बच्चे जब एक साथ सरकारी स्कूल में पढ़ेंगे तभी सभी सुविधा गरीब बच्चों को मिलेगी। इन बातों पर आपलोगों को सोचना पड़ेगा। ये बातें रविवार को गया जिले के बांकेबाजार के बेचूबीघा गांव में न्यू लाइट क्लब के तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में पूर्व सीएम सह हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने कही। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने कहा था कि सभी की शिक्षा और अधिकार एक समान हो। उसी मुद्दा को लेकर मैं 2017 से चल रहा हूं।

जगदेव बाबू लड़ाई लड़े तो जान गंवाना पड़ा

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको भी सोचना होगा। जगदेव बाबू इस बात की लड़ाई लड़ी तो उन्हें जान गंवाना पड़ा। उन्होंने ब्राम्हण समाज द्वारा उनकी जीभ काट लेने की चर्चा करते हुए कहा कि मैं भुइयां समाज में व्याप्त शोषण की चर्चा किया था, जिसके चलते मुझे जीभ काट लेने की बात कही गई। जब तक मनु स्मृति व्यवस्था रहेगी, शोषण होता रहेगा। इसलिए आप लोगों द्वारा राजनैतिक निर्णय के समय, सोच समझकर समर्थन करना चाहिए। इसके पूर्व शहीद जगदेव प्रसाद के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। समारोह को जदयू जिला अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, प्रोफेसर राधेश्याम प्रसाद, इन्द्रदेव प्रसाद शिक्षक, प्रो राजेश कुमार, महेश्वर प्रसाद, मिथलेश प्रसाद , नरेंद्र सिंह (भाजपा नेता), रणविजय सिंह आदि लोगों ने संबोधित किया। अध्यक्षता रविन्द्र कुमार शिक्षक ने किया।

सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

न्यू लाइट क्लब बेचू बीघा के तत्वावधान में आयोजित चाणक्य टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2022 में 60 प्रतिशत अंक लेकर सफल 121 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । प्रथम आनेवाले तीन प्रतिभागियों को मांझी ने साइकिल की चाभी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उसके बाद, तीन अन्य प्रतिभागियों को शिक्षण टेबल एवं कुर्सी एवं अन्य को पठन-पाठन सामग्री देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में न्यू लाइट क्लब के अधिकारी एवं सदस्य भी सहयोग करते देखे गये।

Related Post