Friday, May 17 2024

उत्तर प्रदेश के 58 विधानसभा में मतदान संपन्न, 60.17 प्रतिशत पड़े वोट

FIRSTLOOK BIHAR 00:09 AM खास खबर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 11 चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव का पहला चरण गुरुवार को संपन्न हो गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हुआ। चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पहले चरण में 60.17 फीसदी वोटिंग हुई है। हालांकि आंकड़ों को बाद में अपडेट किया जाएगा। पहले चरण के चुनाव संपन्न होने के साथ ही योगी सरकार के 9 मंत्रियों समेत 623 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके संपन्न हुआ है। कहीं से किसी भी तरह की अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

प्रथम चरण में योगी सरकार के 9 मंत्रियों के भाग्य का फैसला इवीएम में कैद

प्रथम चरण में हुए आज के इस चुनाव में योगी सरकार के 9 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। इन मंत्रियों में पशुधन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, राज्य मंत्री वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा संदीप सिंह, सोसायटी। कल्याण राज्य मंत्री जीएस धर्मेश, वन राज्य मंत्री अनिल शर्मा और जल शक्ति और बाढ़ नियंत्रण राज्य मंत्री दिनेश खटीक के अलावा सुरेश राणा के नाम शामिल हैं।

इन जिलों में आज हुआ चुनाव संपन्न

पहले चरण की 58 सीटों में से 9 सीटें सुरक्षित हैं. इस चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों की विभिन्न सीट के लिए मतदान संपन्न हो गया है।

पहले चरण में ( 10 - 02 - 2022 ) इन 58 सीटों पर हुआ मतदान

कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवलखास, सरधना, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, ढोलना, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा, खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइलो, अलीगढ़, इग्लास, छटा, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव, एतमादपुर, आगरा कैंट, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद और बाह विधानसभा में मतदान हुआ।

2017 के चुनाव में इन 58 में से 53 पर जीती थी बीजेपी

2017 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो पहले चरण में शामिल 58 में से 53 सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी।वहीं, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को दो-दो सीटें मिली थी. इसके अलावा एक सीट राष्ट्रीय लोकदल के हिस्से में गई थी।

चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के शाम 5 बजे तक शामली में 61.78, मुजफ्फरनगर में 62.14, बागपत में 61.35, मेरठ में 58.52, गाजियाबाद में 54.77, गौतमबुद्ध नगर में 54.77, हापुड़ में 60.50, बुलंदशहर में 60.52, अलीगढ़ में 57.25, मथुरा में 58.51 और आगरा में 56.61% वोट पड़े।

Related Post