Tuesday, May 21 2024

बक्सर स्टेशन के निकट इटाढ़ी गुमटी पर आरओबी एवं एफओबी के निर्माण को लेकर हुआ भूमि पूजन

FIRSTLOOK BIHAR 22:38 PM बिहार

हाजीपुर : भारत सरकार के उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बुधवार को दानापुर मंडल के बक्सर-बरुना स्टेशन के मध्य समपार संख्या-70/बी (इटाढ़ी गुमटी) पर सड़क उपरिगामी पुल (आरओबी) एवं पैदल उपरिगामी पुल (एफओबी) के निर्माण का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, पथ निर्माण मंत्री, बिहार सरकार नितिन नवीन एवं विधायक संजय कुमार तिवारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

63.18 करोड़ आयेगी लागत

इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि आरओबी का निर्माण लगभग 63.18 करोड़ रूपए की लागत से पूरा किया जाएगा, जिसमें रेलवे की हिस्सेदारी 31.59 करोड़ तथा राज्य सरकार की हिस्सेदारी 31.59 करोड़ है । इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद शहरवासियों को यहां लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी साथ ही यह संरक्षित रेल परिचालन में मददगार होगा ।

इन जिलों को जोड़ती है

प्रस्तावित आरओबी बिहार के बक्सर, रोहतास, भोजपुर एवं कैमूर जिले को जोड़ती है। इसके निर्माण से स्थानीय आर्थिक गतिविधियों में काफी तेजी आयेगी । यातायात के लागत और समय की कमी की वजह से औद्योगिक लागत में कमी आयेगी।

Related Post